पंजाब से पकड़ा गया पाकिस्तान का जासूस

 

फ़िरोज़पुर में बीएसएफ ने पाकिस्तान के जासूस को पकड़ा

शुक्रवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स ने पाकिस्तान के जासूस को पकड़ा। बीएसएफ को जासूस के कब्जे से एक पाकिस्तानी मोबाइल फ़ोन भी मिला।

भारत और पाकिस्तान में पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर फ़िदायीन हमले के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। हमला 14 फरवरी को हुआ था। इस हमले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 44 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद एलओसी पर तनाव बढ़ा हुआ है।

आज शुक्रवार को ,पंजाब के फ़िरोज़पुर जिले से बीएसएफ ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक शख़्श को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए जासूस के पास से एक पाकिस्तानी मोबाइल फ़ोन और 6 सिम बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों ने जब उसका सोशल डिटेल खंगाला तो पता चला , वह पाकिस्तान के 8 व्हाट्सएप ग्रुप में भी शामिल है।

पकड़े गए जासूस की उम्र 21 साल है। वह उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। जासूस का नाम मोहम्मद शाहरुख़ है। सुरक्षा बलों ने उसे इलाक़े की तस्वीरें खींचते हुए धर-दबोचा।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *