4pillar.news

Dhanashree Verma: सुकून की तलाश में नाना-नानी के घर पहुंची धनाश्री वर्मा, तस्वीरें शेयर कर लिखा भावुक नोट 

जनवरी 29, 2025 | by pillar

dhanashree-verma-visits-her-grandparents-home-after-years-see-post

Dhanashree Verma लंबे समय के बाद अपने नाना-नानी के घर पहुंचकर काफी भावुक हो गई। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए…

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक होने वाला है। वहीं इन सब के बीच धनाश्री हाल ही में नागपुर अपने नाना-नानी के घर पहुंची, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी इस यात्रा का अनुभव बताया है।

Dhanashree Verma पहुँची नाना-नानी के घर

धनाश्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उन्हें नागपुर की सड़कों पर घूमते तथा अपने ग्रैडपेरेंट्स के दोस्तों और केयरटेकर से मुलाकात करते देखा जा सकता है। इन फोटोज को शेयर करते हुए धनाश्री ने लिखा, ‘रोशनी आपको घर ले जाएगी। कुछ दिनों पहले मुझे सपना आया कि मैं नागपुर में अपने नाना-नानी (ग्रैंडपेरेंट्स) के साथ उनके नागपुर स्थित घर पर सबसे अच्छा समय बिता रही हूँ। अगली बात जब मैं जागता हूँ तो वास्तविकता मेरे सामने आती है कि वे अब मेरे आस-पास नहीं रहे और वो घर भी जिसने वास्तव में मुझे जीवन में काफी शांति दी है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने अपना अधिकांश बचपन उनके साथ इस घर में बिताया, जिसने वास्तव में मुझे हमेशा शांति प्रदान की और मैं वहां उनके साथ सबसे ज्यादा खुश थी। लेकिन जब से मेरे नाना-नानी नहीं रहे तब से उनके साथ हमने ये घर भी खो दिया। और सच कहूं तो आज मैं सद्भाव और सच्चे प्यार की भावना को पूरी तरह भूल गई हूँ।’

अपने दोस्तों से मिली धनाश्री

धनाश्री वर्मा ने आगे लिखा ,’मुझे बहुत खुशी है कि मैंने नागपुर की यात्रा की और अपने नाना-नानी  की बिल्डिंग और घर जाकर अपने बचपन की सारी यादें ताजा कर ली। हमारे केयरटेकर वीरेंद्र भैया से मुलाक़ात हुई, जिन्होंने मेरे ग्रैंडपेरेंट्स की बेहद प्यार के साथ देखभाल की थी। मुझे उनकी फैमिली से मिलने का भी मौका मिला। मुझे अपने नाना-नानी के दोस्तों से मिलने का भी मौका मिला जो उसी बिल्डिंग में रहते है। हमने अपने ग्रैंडपेरेंट्स की कहानियाँ शेयर करते हुए साथ में काफी अच्छा समय बिताया और मैं अपने आसपास उनकी उपस्थिति और अनुभूति महसूस कर सकती थी।’

‘इसके अलावा नागपुर में मुझे अपने करीबी  दोस्तों से मिलने का भी मौका मिला जो सच में मेरा सम्मान करते है और मुझसे प्यार करते है। मैं बहुत खुश हूँ कि मैंने यह यात्रा की। PS. यह आपकी जड़ें है जो आपको परिभाषित करती हैं।’

RELATED POSTS

View all

view all