धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने बेटे और एक्टर बॉबी देओल का एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बॉबी जमकर जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे है। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेद्र ने अपने बेटे की खूब तारीफ की है।
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है। धर्मेंद्र अक्सर अपनी अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते है। इसी बीच उन्होंने अपने बेटे और एक्टर बॉबी देओल का एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बॉबी जिम में खूब कसरत करते नजर आ रहे है। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने अपने बेटे बॉबी की खूब तारीफ की है।
धर्मेंद्र ने की बेटे बॉबी देओल की तारीफ
दरअसल हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉबी देओल का एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बॉबी शर्टलेस होकर जिम में खूब कसरत करते नजर आ रहे है। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने अपने बेटे बॉबी पर खूब प्यार बरसाया है। धर्मेंद्र ने लिखा, ‘दोस्तों, “मेरा बॉब बहुत ही विनम्रतापूर्वक किसी अच्छे रोल के लिए तैयार हो रहा है।”
फैंस को बॉबी देओल का ये वर्कआउट वीडियो खूब पसंद आ रहा है। बता दे कि बॉबी जल्द ही साउथ सिनेमा की फिल्मों में डेब्यू करने वाले है। वे जल्द ही फिल्म ‘हरि हीरा वीरा मल्लू’ में नजर आएँगे।
इस फिल्म में नजर आएँगे धर्मेंद्र
बात करें तो धर्मेंद्र की फिल्मों कि तो वे हाल ही में ज़ी फाइव की वेब सीरीज ‘ताज:डिवाइडेड बाई ब्लड’ में नजर आए थे। वहीं इसके अलावा धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएँगे। इस फिल्म में वे आलिया भट्ट और रनवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएँगे।