वीडियो: नेहा कक्कड़ और लिली सिंह को चढ़ा कोका कोला का नशा,ऐसे झूमी दोनों
नेहा कक्कड़ और लिली सिंह को चढ़ा कोका कोला का नशा,ऐसे झूमी दोनों की देखने वाले देखते ही रह गए। नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर यूट्यूबर लिली सिंह के साथ कोका कोला पिने के बाद नशा चढ़ने के वीडियो डाला है। इस वीडियो में दोनों मस्ती करती नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड की एक्टर डांसर और सिंगर नेहा कक्कड़ न सिर्फ अपने डांस के लिए जानी जाती हैं बल्कि फुल मस्ती के लिए भी जानी जाती हैं। नेहा कक्कड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाते हैं। नेहा कक्कड़ का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में नेहा कक्कड़ मशहूर यूट्यूबर लिली सिंह के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। नेहा कक्कड़ द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किए गए 4 घंटे पहले के वीडियो को अब तक 914 301 बार देखा जा चूका है। इसे देखने का सिलसिला अब भी जारी है।
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि नेहा कक्कड़ और लिली सिंह पहले वाइन पिने का नाटक करती हैं लेकिन उनको नशा नहीं होता। फिर एक एक करके दोनों कोका कोला की केन से कोका कोला पीती हैं। जिसके बाद दोनों को कोला का नशा हो जाता है।
आपको बता दें ,नेहा कक्कड़ मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है। 30 वर्षीय नेहा बचपन से सिंगिंग और डांसिंग कर रही है। नेहा कक्कड़ ें वर्ष 2006 में इंडियन आयडल में भी हिस्सा लिया था।
View this post on Instagram