अभिनेत्री समीरा रेड्डी का ट्रोल करने वालों को जवाब

अभिनेत्री समीरा रेड्डी दूसरी बार मां बनने वाली है। प्रेगनेंसी के बाद तंज कसने वालों को समीरा ने दिया जवाब।

समीरा रेड्डी ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं करीना कपूर की तरह नहीं हूँ। जो प्रेगनेंसी के बाद करीना कपूर की तरह वापसी करूं। मैं ऐसा नहीं कर सकती मुझे समय लगेगा। समीरा रेड्डी ने कहा। आपको बता दें समीरा रेड्डी ने अक्षय वरदे के साथ शादी की हुई है।
अक्षय एक बिजनेसमैन हैं। उनके पहले बच्चे का जन्म साल 2015 में हुआ।बच्चे का नाम हंस रखा गया।

सैफ अली खान करीना कपूर के बच्चे का जन्म साल 2016 में हुआ। दोनों के बच्चे का नाम तैमूर है। तैमूर के जन्म के कुछ हफ्तों बाद ही करीना को व्यायामशाला जाते देखा गया।
जिम करने के बाद करीना फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’की। जिसमें उनके फिगर कोई असर नहीं दिखाई दिया। करीना की वापसी पर उनको ट्रोल भी किया गया। ट्रोलर बोले कि वो माँ होने का फ़र्ज अदा नहीं कर रही है। जिसका जवाब करीना ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के माध्यम से दिया।

करीना ने कहा,महिलाओं को अपने हिसाब से जीना चाहिए। उन्हें बिना किसी डर के जीना चाहिए। यही जीने का मंत्र है।

‘वीरे दी वेडिंग’के रिलीज़ के समय करीना ने कहा था,मैं चाहती थी की मेरी जगह रिया काम करे ,लेकिन सैफ न मुझे मुझे फिगर सुधारकर काम पर वापिस लौटने की प्रेरणा दी। वहीं समीरा रेड्डी ने कहा,मुझे काम पर वापिस लौटने के लिए समय लगेगा।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *