4pillar.news

फैन ने रायजा विल्सन से पूछा आप पुरुष हो या महिला, साउथ की एक्ट्रेस ने दिया जबरदस्त जवाब

मई 14, 2021 | by pillar

Fan asked Raiza Wilson whether you are male or female, South actress gave a tremendous answer

साउथ की अभिनेत्री रायजा विल्सन ने गुरुवार के दिन ट्विटर पर अपने फैंस का साथ ‘टॉक टू मी’ कैंपेन के साथ बातचीत की। रायजा विल्सन ने ट्विटर पर लोगों के सवालों का जवाब दिया ।

कोरोना वायरस महामारी के दौर में सेलेब्रिटीज अपने फैंस का तनाव दूर करने और उनका मनोरजन करने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ अपनाते हैं । कोई अपने प्रशंसकों को घर पर रहने की सलाह देता है कोई कोरोना वायरस से बचने और इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने के की टिप्स देता है ।

हाल ही में गुरुवार के दिन साउथ की एक्ट्रेस Raiza Wilson ने अपने फैंस के साथ ट्विटर के माध्यम से बात की । जिसमें लोगों ने उनसे खुलकर सवाल पूछे ।

रायजा विल्सन ने ‘आस्क टू रायजा‘ हैशटैग के साथ अपने प्रशंसको से बात की । इस दौरान लोगों ने उनसे मजेदार सवाल पूछे ।  आइये जानते हैं लोगों ने क्या सवाल किए और रायजा ने उनका क्या जवाब दिया । चंद्रु नाम के यूजर ने अभिनेत्री से पूछा कि आपका सबसे पसंदीदा अभिनेता कौन है ? जिसका जवाब देते हुए हुए रायजा विल्सन ने ‘सुपर स्टार धनुष का नाम बताया ।  दूसरे यूजर सूर्य रोहित नायडू ने अभिनेत्री से पूछा कि आप टॉलीवूड में सबसे ज्यादा किस हीरो को पसंद करती हैं । इस सवाल के जवाब में भी रायजा विल्सन ने धनुष का नाम बताया ।

हालाँकि, आस्क टू रायजा , ट्विटर कैंपेन में उसने आलू अर्जुन के बारे में भी पूछा गया । जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने पूछा कि आपको कौनसा शब्द चाहिए उनके बारे में । इसी तरह लोगों ने उनसे काफी सवाल पूछे । लेकिन शिवा प्रसाद राउरी ने एक ऐसा सवाल किया जिसका जवाब अभिनेत्री ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया ।

दरअसल, शिवा प्रसाद ने पूछा ‘आप पुरुष हो या महिला ?”  इस सवाल का जवाब डेट हुए रायजा ने कहा ,” मैं एक बिल्ली हूं ।”  एक्ट्रेस के इस कमेंट पर फैन खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं ।

RELATED POSTS

View all

view all