कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला पहलवान गीता फोगट ने पति पवन कुमार के साथ सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो साझा की है। दोनों पहलवानों की फोटो इंटरनेट पर धमाल मचा रही है।
ओलिंपिक समर गेम्स में भारत की पहली क्वालीफाई करने वाली महिला पहलवान गीता फोगट कुश्ती और हरियाणा पुलिस की नौकरी के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है। दंगल गर्ल गीता फोगट पीएम मोदी की बहुत बड़ी प्रशंसक है। इसके अलावा गीता फोगट अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती है। हाल ही में गीता ने अपने पति पवन के साथ एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर साझा की है।
गीता फोगट ने ट्विटर पर पहलवान पति पवन के साथ फोटो साझा करते हुए बहुत ही रोमांटिक गीत की कुछ पंक्तियां कैप्शन के तौर पर लिखी हैं। गीता फोगट ने ट्विटर पर लिखा ,” तेरा साथ है कितना प्यारा कम लगता है जीवन सारा। ” गीता के इस ट्वीट पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं। ये भी पढ़ें : दंगल गर्ल गीता फोगट बनी मां, नवजात बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर खूब हो रही है वायरल
निशा सिंह परमार नाम की एक ट्विटर यूजर ने दंगल गर्ल के ट्वीट के रिप्लाई में लिखा ,” बहुत ही सूंदर जोड़ी है ,दीदी। ” जबकि दूसरे यूजर ने लिखा ,” अद्भुत अप्रतिम जोड़ी, ईश्वर आपको हमेशा खुश और स्वस्थ रखे। जय बजरंगबली हनुमानजी की। ” एक अन्य शुभम त्रिपाठी
प्रातिक्रिया दे