Sonu Sood ने अपनी मां की तेरहवीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा-आप होते तो शायद और बेहतर होता
अक्टूबर 13, 2020 | by pillar
Sonu Sood ने अपनी मां की तेरहवीं पुण्यतिथि पर आईएएस उम्मीदवारों की मदद करने की प्रतिज्ञा ली है। उन्होंने अपनी मां की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा-आप होते तो शायद थोड़ा और बेहतर होता।
Sonu Sood ने शेयर की मां की फोटो
कोरोना वायरस महामारी के दौर में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपने नेक कामों से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। सोनू सूद अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों की मदद के लिए ट्वीट करते रहते हैं। हाल ही में अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर साझा की है। ट्विटर पर अपनी मम्मी की फोटो साझा करते हुए सोनू सूद ने दिल को छू लेने वाली बात लिखी है।
13th Oct.
13 साल हो गए माँ।
यहाँ सब ठीक ही चल रहा है।
आप होते तो शायद थोड़ा और बेहतर होता।
Miss you maa ❣️ pic.twitter.com/5fJNmprvOW— sonu sood (@SonuSood) October 13, 2020
सोनू सूद ने ट्वीटर पर अपनी मम्मी प्रोफेसर सरोज सूद की पुरानी तस्वीर साझा की है। सोनू सूद ने मां की फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा,” 13 अक्तबूर। 13 साल हो गए मां। यहाँ सब ठीक ही चल रहा है। आप होते तो शायद थोड़ा और बेहतर होता। आपकी बहुत याद आ रही हैं, मां। ”
Sonu Sood को आई मां की याद
October 13; 13 years since My Mother passed. She left behind a legacy of Education. On her anniversary today, I pledge to support IAS aspirants reach their goals thru Prof Saroj Sood Scholarships. Seeking blessings 🙏 Miss you maa. @Scholifyme pic.twitter.com/vxcIYte7NZ
— sonu sood (@SonuSood) October 13, 2020
इससे पहले सोनू सूद (Sonu Sood )ने एक और ट्वीट करते हुए आईएएस उम्मीदवारों की मदद करने की प्रतिज्ञा ली है। सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा ,” 13 अक्टूबर ,मेरी मां को गुजरे हुए 13 साल हो गए हैं। वह विरासत के रूप में शिक्षा को छोड़कर गई है। आज उनकी वर्षगांठ पर, मैं प्रोफेसर सरोज सूद छात्रवृत्ति के माध्यम से अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए IAS उम्मीदवारों का समर्थन करने की प्रतिज्ञा करता हूं। आशीर्वाद दें। मिस यू मा। ” इस ट्वीट में उन्होंने एक ट्विटर एकाउंट को टैग किया है, जिस पर आईएएस उम्मीदवारों की मदद की जाएगी।
RELATED POSTS
View all