Site icon 4PILLAR.NEWS

Film Kabir Singh BO Collection Day 9: कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल

शाहिद कपूर,कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह लगातार बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई कर रही है। जानिए 9 दिन में फिल्म कबीर सिंह ने कितनी कमाई की है।

शाहिद कपूर,कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह लगातार बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई कर रही है। जानिए 9 दिन में फिल्म कबीर सिंह ने कितनी कमाई की है।

शाहिद कपूर की Film Kabir Singh का रिलीज के दूसरे शनिवार को भी ज़बरदस्त प्रदर्शन रहा। कमाई के मामले कबीर सिंह इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल होने वाली है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप मैच होने के बावजूद भी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में बुलाने में कामयाब हुई है। फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार ,शनिवार 29 जून को फिल्म ने 17.10 करोड़ रुपए की कमाई की है।

कबीर सिंह की 9 दिनों की कमाई इस प्रकार है , रिलीज के दिन शुक्रवार को 20.21 करोड़ रुपए , शनिवार को 22.71 करोड़ , रविवार को 27.91 करोड़ , सोमवार को 17.54 करोड़, मंगलवार को 16.53 करोड़ ,बुधवार को 15.91 करोड़ , गुरुवार को 13.61 करोड़ , दूसरे शुक्रवार को 12.21 करोड़, दूसरे शनिवार को 17.10 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म कबीर सिंह की 9 दिन को टोटल कमाई 163.73 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म की कमाई की जानकारी फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए दी है।

फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा की किया है। फिल्म कबीर साउथ की मूवी अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है। फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं।

Exit mobile version