Site icon www.4Pillar.news

अभिनेत्री जया प्रदा पर विवादित बयान के चलते आज़म खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज। अभिनेता से नेता बनी जाया प्रदा पर दिया था विवादित बयान। बोले थे 'मैं 17 दिन में ही पहचान गया था कि इनके

समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज। अभिनेता से नेता बनी जाया प्रदा पर दिया था विवादित बयान। बोले थे 'मैं 17 दिन में ही पहचान गया था कि इनके

समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज। अभिनेता से नेता बनी जाया प्रदा पर दिया था विवादित बयान। बोले थे ‘मैं 17 दिन में ही पहचान गया था कि इनके निचे का अंडरवियर खाखी रंग का है।

अभिनेत्री जया प्रदा ने आज़म खान के इस बयान के बाद नाराजगी जताते हुए कहा कि यह मेरे लिए कोई नई बात नही है। आपको याद होगा मैं उनकी पार्टी में 2009 में उम्मीदवार थी। उस समय उन्होंने मेरे खिलाफ टिप्पणी की थी ,किसी ने उस समय मेरा समर्थन नही किया था। मैं एक महिला हूं, मैं उनकी तरह उनको जवाब भी नही दे सकती। मैं नही जानती ऐसा मैंने उनका क्या बिगाड़ा है जो मेरे खिलाफ ऐसी बातें बोल रहे हैं

आगे जया प्रदा ने कहा,उनको चुनाव लड़ने की अनुमति नही दी जानी चाहिए। अगर ये आदमी जीत गया तो लोकतंत्र का क्या हाल होगा ? समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नही होगी। हम कहां जायेंगे ?क्या मैं मर जाऊं ,तब आप संतुष्ट होंगे ? आप क्या सोचते हैं मैं डर जाउंगी और रामपुर छोड़ दूंगी?नही मैं , मैं नही छोडूंगी।

दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान के विवादित बयान पर उनको नोटिस भेजा है, जो उन्होंने उत्तरप्रदेश के रामपुर में दिया था।

Exit mobile version