4pillar.news

बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद हम पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थे: बीएस धनोआ

दिसम्बर 15, 2019 | by

We were ready to attack Pakistan after Balakot airstrike: BS Dhanoa

14 फरवरी 2019 को हुआ था पुलवामा अटैक।

27 फरवरी को पाकिस्तान ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश।

पकिस्तान पर हमला करने की तैयारी कर चुकी तह इंडियन एयरफोर्स।

इंडियन एयरफोर्स के पूर्व चीफ बीएस धनोआ ने कहा कि 27 फरवरी को पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत किस सीमा में घुसने की कोशिश की थी। इसके बाद पूरा पाकिस्तान हमारे निशाने पर था। हम पाकिस्तान पर हमले की लिए तैयार थे।

भारतीय वायुसेना के पूर्व चीफ बीएस धनोआ ने रिटायर होने के बाद पहली बार मीडिया के सामने खुलकर बात की। धनोआ ने कहा,” 26 फरवरी 2019 को बालाकोट एयरस्ट्राइक करने के बाद हम पाकिस्तान पर हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान की एयरफोर्स ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की थी। हम उन पर हमले के लिए तैयार थे। भारतीय वायुसेना के निशाने पर न सिर्फ लाइन ऑफ़ कंट्रोल से सटे ठिकाने थे बल्कि कई अन्य ठिकाने भी थे।

पूर्व एयरफोर्स चीफ ने आगे कहा,” हमारी सेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर जैश के कुछ ठिकानों को टार्गेट किया था। वायुसेना के पास इससे भी अधिक ब्रह्मोस सुपरसोनिक शक्तिशाली मिसाइल का उपयोग करने का भी विकल्प था। हमारे निशाने पर पाकिस्तान की सेना नहीं थी। यह मिशन सबको मारने के लिए नहीं बल्कि उनके सभी मिशन खत्म करने के लिए था। पुलवामा आतंकी हमले के बाद तीनों सेना के प्रमुखों ने आश्वासन दिया था कि इसे आगे बढ़ाना चाहिए,हम इसके लिए तैयार हैं।”

ये भी पढ़ें,अगर विंग कमांडर अभिनंदन मिग 21 की जगह राफेल लड़ाकू विमान उड़ा रहे होते तो नतीजा कुछ और होता: बीएस धनोआ

बीएस धनोआ ने कहा ,” पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान को इस बात का अंदाजा था कि भारत इसका बदला जरूर लेगा। लेकिन पाकिस्तान के सामने दो सवाल थे ,भारत बदला कब और कहां लेगा। हमने बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने का फैसला लिया। क्योंकि पुलवामा हमले में इसी संगठन का हाथ था। “

RELATED POSTS

View all

view all