Site icon www.4Pillar.news

ग्रेजुएट्स के लिए SBI में अफसर बनने का सुनहरा मौका, 63000 से अधिक होगी सैलरी

ग्रेजुएट्स के लिए SBI में अफसर बनने का सुनहरा मौका, 63000 से अधिक होगी सैलरी

SBI PO Jobs: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के  के लिए सुनहरा अवसर है। इन पदों पर स्नातक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रकिया शुरू हो चुकी है।

State Bank of India में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के लिए भर्तियां निकली हैं। बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की चाहत रखने वाले युवा SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई में PO पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर 2023 है।

कुल पद

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी।

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना जरूरी है। इसके अलावा ग्रेजुएट का फाइनल ईयर कर रहे छात्र भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। फाइनल ईयर के छात्रों को 31 दिसंबर से पहले अपनी डिग्री दिखानी होगी

आयुसीमा

एसबीआई में प्रोबेशनरी अफसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार, अन्य पिछड़ा वर्ग में उम्र की छूट दी जाएगी।

कैसे मिलेगी नौकरी ?

भारतीय स्टेट बैंक में अफसर के पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों से दो तरह की परीक्षाएं ली जाएंगी। पहले प्रीलिम्स और बाद में मुख्य परीक्षा को पास करना होगा। इन परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा। चयनित उम्मीदवारों की 63000 से अधिक की सैलरी दी जाएगी।

Exit mobile version