Site icon 4pillar.news

वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी

Good news for those traveling to Vaishno Devi

वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी। अब दिल्ली से कटरा जाने के लिए 12 की जगह 8 घंटों का सफर हो गया है। दिल्ली से कटरा जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है।

Vaishno Devi Mata

रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसी के साथ यात्रियों के लिए यह खुशखबरी भी है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए डायनामिक फेयर लागू नहीं किया है। दिल्ली से वाराणसी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में भी यह किराया प्रणाली लागू नहीं है।

वंदे भारत एक्सप्रेस में दिल्ली से कटरा जाने के लिए न्यूनतम किराया 1630 रुपए और अधिकतम 3015 रुपए है।

आपको बता दें ,ट्रेन नंबर 22439 नई दिल्ली से सुबह 6 बजे खुलेगी और दोपहर 2 बजे कटरा पहुंच जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर 22440 कटरा से दोपहर 3 बजे खुलेगी और नई दिल्ली रात्रि 11 बजे पहुंच जाएगी।

इस ट्रेन में चेयर कार टिकट की कीमत 1630 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास की कीमत 3015 रुपए है। वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी। ट्रेन अंबाला कैंट,लुधियाना और जम्मू-तवी स्टेशन पर 2-2 मिनट के लिए रुकेगी।

Exit mobile version