Ban Loan Apps: हाल ही में भारत सरकार ने 138 बैटिंग और 94 लोन देने वाली Apps पर बैन लगा दिया था। अब सरकार ने लोन देने वाली ऐप्स से प्रतिबंध हटा लिया है।
Ban Loan Apps से भारत सरकार ने हटाया बैन
इलेक्ट्रॉनिक एवं सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हाल ही में लोन और बैटिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। कुल 232 एप्लिकेशन को बैन किया गया था। इन ऐप्स को लेकर कहा गया था कि ये चीन से संबंधित हैं। अब इन एप्लिकेशन से बैन हटा लिया गया है। तर्क दिया गया कि इनका संबंध भारत से ही है।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, Kreditbee , Kissht , Lazypay, Buddyloan.com , faircent.com , mPocket और indiabullshomeloanes सहित कई ऐप्स से प्रतिबंध हटा लिया गया है।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि बड़े इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने इन ऐप्स और वेबसाइट को अनब्लॉक कर दिया है। कहा गया कि आने वाले समय में चीन से संबंधित कई ऐप्स को बैन किया जाएगा।
क्यों हटाया बैन ?
MeitY को कई प्लैफॉर्म्स ने डाक्यूमेंट्स भेजे थे। जिसके आधार पर बैन हटाने का फैसला लिया गया। बता दें, पिछले हफ्ते ही भारत सरकार ने 138 बैटिंग ऐप्स और 94 लोन ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया था। इन ऐप्स को गृह मंत्रालय की सिफारिश पर सुचना एवं प्रोद्योगिक मंत्रालय ने बैन कर दिया। अब इन एप्लिकेशन से प्रतिबंध हटा दिया गया है।
- अमीषा पटेल के फोटो और वीडियो इंटरनेट पर खूब हो रहे हैं वायरल,आप भी देखें
- दिशा पटानी की ब्लैक बिकनी फोटो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आप भी देखें खूबसूरत तस्वीरें
- हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी की अमीरी रिवर्स गियर में, दो साल पुरानी स्थिति में पहुंचे
- सच साबित हुई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट, अडानी ग्रुप के शेयरों में 85 फीसदी की गिरावट
- पायरेसी के लिए बदनाम तमिल रॉकर्स वेबसाइट को कोर्ट ने दिया ब्लॉक करने का निर्देश
- आप अपने आधार कार्ड से घर बैठे इस तरह ले सकते हैं लाखों रूपये का लोन,जानिए पूरी प्रक्रिया
Leave a Reply