Site icon 4PILLAR.NEWS

Haq Movie: स्टोरी, स्टार कास्ट, बजट और Box Office Collection

Haq Movie: स्टोरी, स्टार कास्ट, बजट, स्टोरी विस्तृत विवरण

Haq Movie Story: इमरान हासमी और यामी गौतम की हक़ मूवी 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो 1985 शाह बानो केस से प्रेरित है। नीचे Haq Film की विस्तृत जानकारी दी गई है।

हक फिल्म की जानकारी

Haq Movie एक कोर्टरूम ड्रामा है। जो 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो केस से प्रेरित है। फिल्म महिलाओं के अधिकारों, न्याय, ट्रिपल तलाक़ और यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आधारित है। यह 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। जो सामाजिक संदेश के साथ इमोशनल ड्रामा को जोड़ती है।

Haq Movie Story

फिल्म 1980 के दशक के भारत में सेट है। मुख्य किरदार शाजिया बानो (यामी गौतम) एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम महिला है, जो अपने पति अब्बास(इमरान हासमी) और बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रही है। लेकिन अब्बास दूसरी शादी कर लेता है और परिवार को छोड़ देता है। वह बच्चों के भरण-पोषण के लिए पैसे देना बंद कर देता है। शाजिया कोर्ट जाती है ताकि न्याय मिल सके, लेकिन अब्बास ट्रिपल तलाक़ देकर उसे चुप कराने की कोशिश करता है।

हक फिल्म: तीन तलाक

यह केस एक राष्ट्रीय बहस का रूप ले लेता है, जो महिलाओं के अधिकार, धार्मिक कानूनों (जैसे मुस्लिम पर्सनल लॉ) और सेक्युलर न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाता है। फिल्म शाह बानो बनाम मोहम्मद अहमद खान (1985) सुप्रीम कोर्ट जजमेंट से सीधे प्रेरित है। जहां एक 62 वर्षीय महिला ने अपने पूर्व पति से मेंटेनेंस (भरण-पोषण) का हक़ मांगा था। कहानी न सिर्फ कोर्टरूम ड्रामा है, बल्कि आस्था, पहचान, उदारवाद और कानून की जटिलताओं को छूती है। यह महिलाओं की गरिमा और न्याय की लड़ाई को भावुक तरीके से दिखाती है।  लेकिन कुछ जगहों पर नैरेटिव थोड़ा धीमा पड़ जाता है।

हक फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म का लीडिंग कास्ट मजबूत है, खासकर यामी और इमरान की जोड़ी। यहां मुख्य कलाकारों की लिस्ट है।

Haq Movie के निर्माता-निर्देशक

सुपर्ण वर्मा (Suparn Varma) ने हक फिल्म का निर्देशन किया है। हरमन बवेजा (Harman Baweja), विशाल गुनरानी (Vishal Gurnani), विनीत जैन (Vineet Jain), जूही पारेख मेहता (Juhi Parekh Mehta) निर्माता हैं।

Haq Movie रिलीज डेट

इमरान हासमी और यामी गौतमकी हिंदी फिल्म हक 7 नवंबर 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। कोर्टरूम ड्रामा फिल्म का रनटाइम दो घंटे का है।

Haq Movie का बजट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Haq Movie का टोटल बजट 45 करोड़ रुपए है। जिसमें फिल्म का प्रमोशन शामिल है। इमरान हासमी की फीस 12 करोड़ रुपए है। वहीं यामी गौतम को भी इमरान हासमी के बराबर मेहनताना मिला है। शीबा चड्डा की फीस 1 करोड़ रुपए बताई गई है।

Haq Movie Box Office Collection

इमरान हासमी और यामी गौतम की हक फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की है। फिल्म ने रिलीज के दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.3 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Exit mobile version