हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 वर्ष की उम्र में निधन, दिए थे ‘देसी देसी ना बोल्या कर छोरी र’ सहित कई हिट गाने
अगस्त 22, 2023 | by
![Haryanvi singer Raju Punjabi passed away at the age of 40.](https://4pillar.news/wp-content/uploads/2023/08/Haryanvi-singer-Raju-Punjabi-passed-away-at-the-age-of-40.jpg)
हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का निधन हो गया है। राजू काफी दिन से बीमार चल रहे थे और हरियाणा के हिसार के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।
Raju Punjabi Death: हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का निधन हो गया है। सिंगर ने आज सुबह महज 40 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू के यूँ अचानक चले जाने से उनके चाहने वालों की बड़ा झटका लगा है। सिंगर KD Desi Rock ने अस्पताल से राजू की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके निधन की जानकारी दी है इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘वापिस आजा राजू।’
कैसे हुआ राजू पंजाबी का निधन ?
बता दे कि राजू पंजाबी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वे पीलिया से पीड़ित थे जिसकी वजह से उनके फेफड़ों और लिवर में इन्फेक्शन हो गया था। इलाज के दौरान उनकी तबियत में सुधार हो गया था जिसके चलते उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। लेकिन फिर से उनकी हालत बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें दोबारा अस्पताल ले जाया गया, जहां आज तड़के उनका निधन हो गया।
आज शाम को होगा राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार
राजू पंजाबी की इंस्टाग्राम स्टोरी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार आज शाम को 3 बजे उनके पैतृक गांव में होगा। राजू की इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, ‘बड़े दुखी हृदय से सूचित का ररहे है हरियाणवी कलाकार श्री राजू पंजाबी जी हमार बीच नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 22-8-2023 को उनके पैतृक गांव रावतशर जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) में खेतरपाल मदिर के नजदीक शाम 3 बजे होगा।’
राजू ने दिए थे कंई हिट गाने
बता दे कि राजू पंजाबी हरियाणा के काफी मशहूर सिंगर थे। हरियाणा के साथ साथ पंजाब और राजस्थान में भी उनके गाने काफी सुने जाते थे। राजू का ‘देसी देसी ना बोल्या कर छोरी र’ गाना काफी फेमस हुआ था जिसे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। इसके अलावा भी उन्होंने अच्छा लागे स, सैंडल, घागरा, देवर लाडला, डीजे पा बाजा गोरी तेरी पायल सहित कंई हिट गाने दिए थे। वहीं हाल ही में उनका नया गाना ‘आपसे मिलकर हमे अच्छा लगा’ रिलीज हुआ था। राजू पंजाबी ने बीते दिन इस गाने को लेकर पोस्ट किया था लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनका आखिरी गाना होगा।
RELATED POSTS
View all