4pillar.news

Hina Khan ने लता मंगेशकर के ‘बाहों में चले आओ’ गाने पर दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन

नवम्बर 26, 2024 | by pillar

Hina Khan gave tremendous expression on Lata Mangeshkar’s song ‘Bahon Mein Chale Aao’

Hina Khan का लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है । वीडियो में हिना खान मशहूर सिंगर लता मंगेशकर के गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही है।

Hina Khan की यात्रा

स्टार प्लस टीवी के धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ से अभिनय के करियर में अपनी खास पहचान बना चुकी हिना खान सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है ।

Hina Khan हर रोज अपने चाहने वालों की लिए सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और फोटो साझा करती रहती हैं । हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है । जिसमें एक्ट्रेस लता मंगेशकर के फेमस सॉन्ग पर एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही है।

Hina Khan का वीडियो

हिना खान ने ‘चले ही जाना है’ गाने के वीडियो पर अभिनय करते हुए फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उनके वीडियो पर प्रशंसक खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ही मिनट पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को 55 हजार से भी अधिक बार पसंद किया जा चूका है ।

‘बाहों में चले आओ’ गाने पर एक्सप्रेशन देते हुए हिना खान बहुत सुंदर लग रही हैं । वीडियो में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कोमोलिका ने माथे पर टीका ,गले में नेकलेस और उंगली में अंगूठी पहनी हुई है । पर्पल कलर की ड्रेस में हिना खान बहुत खूबसूरत नजर आ रही है।

Hina Khan Birthday : फूलों से भरा कमरा, गुब्बारे और ढेर सारे केक… बर्थडे पर हिना खान को मिला जबरदस्त सरप्राइज, देखें वीडियो 

बता दें , बाहों में चले आओ‘ गाना वर्ष 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘अनामिका’ से है । इस गाने को संजीव कुमार और जया भादुड़ी बच्चन पर फिल्माया गया था। गाने को लता मंगेशकरदिलीप कुमार को हर साल राखी बांधती थी लता मंगेशकर, सायरा बानो ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर सुनाया किस्सा  ने गाया है । गीत के बोल एम सुल्तानपुरी के हैं ।

RELATED POSTS

View all

view all