Griha Laxmi: कैंसर से जूझ रही हिना खान का पर्दे पर जबरदस्त कमबैक, जानिए कब और कहाँ देख सकेंगे उनका शो गृह लक्ष्मी
फ़रवरी 4, 2025 | by pillar
![hina khan will make a comeback with grih laxmi, know the release date](https://4pillar.news/wp-content/uploads/2025/01/hina-khan-will-make-a-comeback-with-grih-laxmi-know-the-release-date.avif)
Grih Laxmi: हिना खान ने हाल ही में अपने अपकमिंग शो गृह लक्ष्मी की पहली झलक शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने…
मशहूर अभिनेत्री हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही है। हिना का इलाज जारी है। वहीं कैंसर से जंग के बीच हिना जल्द ही पर्दे पर जबरदस्त कमबैक करने जा रही है। हाल ही में उन्होंने अपने अपकमिंग शो के बारे में जानकारी शेयर की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस शो की कास्ट और रिलीज डेट के बारे में भी बताया है।
Grih Laxmi से कमबैक करेंगी हिना खान
दरअसल हाल ही में हिना खान ने अपने अपकमिंग वेब शो का प्रोमो शेयर किया है। उनके इस शो का नाम गृह लक्ष्मी (Griha Laxmi) है। इस शो में हिना ने लक्ष्मी का किरदार निभाया है। प्रोमो को शेयर करते हुए हिना ने लिखा, ‘मिलिए गृह लक्ष्मी के अद्भुत कलाकारों से, जो बेतालगढ़ के दिल में प्यार, विश्वाशघात और अस्तित्व की रोमांचक कहानी है। लक्ष्मी की जर्नी को फॉलो करें क्योंकि वह खतरों और कठिन विकल्पों से भरी दुनिया में अपने परिवार अपने साम्राज्य और खुद की रक्षा के लिए लड़ती है। इस मनोरंजक ड्रामा को देखने से न चुकें।’
https://www.instagram.com/p/DEWua84iLj4/
कब और कहाँ देख सकते है गृह लक्ष्मी ?
बता दे कि गृह लक्ष्मी में हिना खान के अलावा चंकी पांडे, राहुल देव, दिब्येंद्र और अभिषेक वर्मा सहित कंई कलाकार नजर आएँगे। यह शो 16 जनवरी से EPIC ON नाम के प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा।
Hina Khan: दुल्हन की तरह लहंगे में बन-ठन के निकली हिना खान, वीडियो में इठलाती हुई आई नजर
यह भी देखें : कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान ने हॉस्पिटल से शेयर की दिल दहला देने वाली तस्वीर, सेलेब्स ने बंधाई हिम्मत
RELATED POSTS
View all