4pillar.news

Hina Khan की माँ ने अपने बर्थडे पर मांगी ये खास विश, कहा- ‘अगले साल तक मेरी बेटी… ‘

अगस्त 24, 2024 | by pillar

Hina Khan’s mother prayed for her daughter’s recovery on her birthday, watch video

Hina Khan ने अपनी माँ के बर्थडे पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री की  माँ अपना बर्थडे  केक कट करने से पहले एक खास विश मांगते हुए नजर आ रही है।

मशहूर अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही है। वे  अपनी लाइफ के इस मुश्किल फेज का बड़ी हिम्मत के साथ सामना कर रही है। वहीं आज 24 अगस्त को हिना की माँ बर्थडे है। हाल ही में एक्ट्रेस की माँ का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि इस साल वे अपना बर्थडे नहीं मनाएंगी।

Hina Khan की माँ का बर्थडे आज

दरअसल हाल ही में हिना ने अपनी माँ का एक लेटेस्ट वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस की माँ अपने बर्थडे केक के सामने बैठे नजर आ रही है, वहीं उनके आसपास ढेर सारे फूलों के गुलदस्ते देखे जा सकते है। वीडियो में हिना की माँ कहती है कि- ‘मेरी यही विश है कि हिना अगले साल, इस टाइम तक बिलकुल अच्छी हो जाए। तब हम सेलिब्रेट करेंगे बहुत अच्छे से लेकिन अभी नहीं।’

वहीं वीडियो में आगे दोनों माँ-बेटी साथ में पोज देते नजर आ रही है। इस प्यारे से  वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “माँ, आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और लंबी आयु की कामना करती हूँ। आमीन। दुआ। हैप्पी बर्थडे माँ।”

Hina Khan : सुर्ख लाल जोड़ा पहनकर दुल्हन बनी हिना खान, याद आई पापा की कही हुई वो बात 

सेलेब्स ने किया रिएक्ट

हिना के इस वीडियो पर ढेरों सेलेब्स ने कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। हिना की ऑनस्क्रीन माँ और एक्ट्रेस लता सबरवाल ने लिखा, ‘बिल्कुल।’ रुबीना दिलैक ने लिखा, ‘माँ की दुआ हमेशा पूरी होती है।’ वहीं कंई फैंस ने भी इस वीडियो पर खूब प्यार बरसाया है।

RELATED POSTS

View all

view all