Home remedy: दांत साफ करने का घरेलू नुस्खा; केला और बेकिंग सोडा मोतियों जैसे चमका देगा दांत, ऐसे करें इस्तेमाल

Home remedy to clean teeth: दांत साफ करने के लिए वैसे तो मार्किट में कई तरह के टूथपेस्ट मिल जाते हैं। आज हम आपको दांतों के पीलेपन को खत्म करने का किफायती और बेहतरीन उपाय बताने जा रहे है।

Home remedy

दांतों का इस्तेमाल भोजन को चबाने के लिए किया जाता है। वहीं, सुंदर और चमकीले दांत किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। दांत अगर सफेद और चमकदार हैं तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ता। लेकिन अगर दांत पीले हैं तो शर्मिंदगी महसूस होती है।

दांतों के पीलेपन के कई कारण हो सकते हैं। इसके अलावा बीड़ी सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने वालों के दांत काले पीले हो जाते हैं। बढ़ती उम्र के कारण भी दांतों का रंग फीका पड़ने लगता है। ऐसे में अगर आपके दांत भी पीले या काले हो गए हैं तो किसी महंगे टूथपेस्ट को खरीदने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही बताया जाने वाले घरेलू नुस्खा (Home remedy ) अपनाकर अपने दांत चमका सकते हैं।

Home remedy to clean teeth

केले के छिलके में मैंगनीज, मैग्नीशियम और कई तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं। ये तत्व दांतों को चमकीले बनाने में काफी मददगार होते हैं। इसके लिए आपको केले के छिलके के अलावा बेकिंग सोडा की भी जरूरत पड़ेगी।

रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर पिएं ये तीन चीजें, सालों से लगा चश्मा हट जाएगा और आंखों की रोशनी भी बढ़ेगी

How to clean teeth

सामग्री : एक पके हुए केले का छिलका और एक चंमच बेकिंग सोडा।

दांत चमकाने की Home remedy

  • केले के छिलके अंदर वाले हिस्से को दांतों पर रगड़ें।
  • एक चंमच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • तैयार किए गए पेस्ट को केले के छिलके पर लगाकर दांतों पर लगाएं।
  • इसे करीब 2 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।
  • उसके बाद पानी से दांत साफ कर लें।

Home remedy:  हफ्ते में तीन बार ऐसा करने से आपके दांत मोतियों जैसे चमकने लगेंगे। केला दांतों की जड़ों के पीलेपन को कम करने में मदद करता है। जबकि बेकिंग सोडा क्षारीय गुण होने के कारण दांतो पर जमी हुई गंदगी को हटाने में मदद करता है।

अस्वीकरण : ये केवल दांतों को चमकाने के लिए सलाह मात्र है। दांतों संबंधी समस्या के लिए दंत चिकित्सक से संपर्क करें।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1867 posts and counting. See all posts by pillar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *