4pillar.news

मोबाइल पर बात करते हुए सामने वाला कर रहा है आपकी कॉल रिकॉर्ड ? इन ट्रिक्स से लगाएं पता 

अगस्त 19, 2022 | by

Is the other person recording your call while you are talking on mobile? Find out with these tricks

कई बार देखा जाता है कि मोबाइल कॉल रिकॉर्ड होने के कारण कुछ लोग मुसीबत में पड़ जाते हैं। हालांकि, गूगल ने अपने सभी प्लेटफॉर्म्स से कॉल रिकॉर्ड करने वाली एप्स को इस साल बंद कर दिया है। लेकिन फिर भी मोबाइल कॉल रिकॉर्ड करने के कई तरीके अब भी चल रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि कॉल रिकॉर्डिंग हो रही है या नहीं ,इसके लिए आपको कुछ आसान ट्रिक्स का सहारा लेना होगा। जिससे आप अपनी मोबाइल कॉल की रिकॉर्डिंग का पता लगा सकते हैं।

शुरू में कॉल रिकॉर्डिंग फोन एक्सचेंज के जरिए की जाती थी। यह काम किसी अपराधी को पकडने के लिए पुलिस की मदद के लिए किया जाता था। हालांकि, कुछ राजनीतिक हस्तियों के फोन टेप के मामले भी चर्चा में रहे हैं। लेकिन आज के डिजिटल युग में हर कोई फोन कॉल को रिकॉर्ड कर सकता है। इसी साल गूगल ने अपनी नीतियों में सुधार करते हुए कॉल रिकॉर्डिंग एप्स को बंद कर दिया है। इसके बावजूद भी हर स्मार्टफोन में रिकॉर्डिंग का फीचर होता है। जिसकी मदद से बात करते समय सामने वाले की कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है।

यदि आपको भी किसी से बात करते समय ये डर रहता है कि दूसरा शख्स आपकी कॉल की रिकॉर्डिंग तो नहीं कर रहा है। ऐसे में कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से आप जान सक्ते हैं कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है। आइये जानते हैं क्या हैं वे ट्रिक्स।

आवाज क्लियर ना आना

यदि आप किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और आवाज क्लियर नहीं आ रही है तो समझ लेना कि आपकी रिकॉर्डिंग हो रही है। इसके साथ ही बीच बीच में ‘चीं चीं’ जैसी आवाज भी आती है।

बीप सिग्नल

अगर फोन पर बात करते हैं तो शुरू में एक सिंगल बीप सुनाई देता है। जैसे ही आपको बीप की आवाज सुनाई देती है तो समझ लेना कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।

Beep साउंड

लगभग सभी मोबाइल फोन में Beep साउंड एड होता है। इस फीचर के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपकी साल रिकॉर्ड हो रही है। बात करते समय बार बार बीप साउंड सुनाई देने का मतलब आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।

सावधानी बरतें

अगर आप किसी से बात कर रहे हैं और आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही तो सोच समझकर कर ही बात करें। कोई ऐसी बात न बोलें जो भविष्य में आपके लिए मुसीबत पैदा कर सके। ज्यादा जरूरी न हो तो कोई भी बहाना बनाकर कॉल कट कर दें।

RELATED POSTS

View all

view all