PNB Account: अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो आपके लिए ये जरूरी अपडेट है। पीएनबी बैंक ने अकाउंट से संबंधित जरूरी अपडेट जारी किया है। बैंक द्वारा बताया गया ये काम न करने पर आपका खाता बंद हो सकता है।
PNB ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना
साल 2023 का अंतिम महीना चल रहा है। ऐसे में आपको बैंक से संबंधित जरूरी कामों को निपटा लेना चाहिए। यदि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है।
दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए जरूरी अलर्ट जारी किया है। जिसमें 18 दिसंबर से पहले से पहले केवाईसी को कराने के लिए कहा गया है। अगर आपने भी अभी तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है तो बताए गए समय तक जरूर अपडेट करवा लें नहीं तो आपका खाता बंद हो सकता है।
भारतीय स्टेट बैंक में 8283 पदों पर बंपर भर्ती, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू
PNB खाताधारक केवाईसी करा लें
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अलर्ट जारी करते हुए लिखा,” रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी कस्टमर्स के लिए केवाईसी अपडेट करवाना जरूरी है। अगर आपका अकाउंट 30 सितंबर 2023 तक केवाईसी नहीं हुआ तो आपको पीएनबी वन, इंटरनेट बैंकिंग के जरिए या खुद बैंक में जाकर, 18 दिसंबर से पहले अपडेट करवाना होगा। बैंक अकाउंट अपडेट न होने पर खाता बंद हो जाएगा। ”
जरूरी दस्तावेज
- एड्रेस प्रूफ
- आईडी प्रूफ
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- इनकम प्रूफ
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी बैंक ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करवाना जरूरी है। केवाईसी अपडेट करवाने के लिए बताए गए जरूरी कागजात साथ में लेकर जाना होगा। बैंक आपको एक फॉर्म देगा, जिसको भरने के बाद सभी कागजात साथ में लगाने होंगे।