4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में 12143 नए COVID 19 मामले और 103 मरीजों की मौत

फ़रवरी 13, 2021 | by pillar

12143 new COVID 19 cases and 103 patients died in last 24 hours in India

भारत में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 7967647 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। पिछले तीन महीने से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 13 फरवरी 2021 शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार,देश में पिछले 24 घटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 12143 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इसी इसी दौरान 11395 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं,देश में पिछले 24 घंटे में 103 COVID 19 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है ।

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में 10892746 लोग आ चुके हैं । जिनमें से 10600625 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसके बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 136,571 रह गई है। वहीँ, कोविड महामारी के कारण मरने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक देश भर में 1,55,550 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले कई महीनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है।

RELATED POSTS

View all

view all