भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 3.14 लाख पार और 2104 मरीजों की मौत
अप्रैल 22, 2021 | by pillar
देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है । महामारी के दौर में देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन ,बेड और वैक्सीन की भारी कमी देखी जा रही है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 22 अप्रैल 2021 गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में संक्रमण के मामलों में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है ।
भारत में इस समय कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 2291428 है । जबकि 13454880 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । पुरे भारत में कोविड महामारी के कारण अब तक 184657 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
देश भर में पिछले 24 घंटे में 314835 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं ।इसी दौरान 104 मरीजों की मौत हो चुकी है । राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 178841 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं ।
कोरोना रिपोर्ट
- देश में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल मामले : 15930965
- कोरोना वायरस महामारी को मात देकर ठीक हुए कुल केस : 13454880
- कोविड 19 के सक्रिय मामले : 2291428
- जब से भारत में कोरोना वायरस महामारी आई है तब से लेकर आज तक मौतों का आंकड़ा : 184657
देश भर में चल रहे कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 132330644 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है । केंद्र सरकार की नई अडवाइजरी के अनुसार 1 अप्रैल से 18 की उम्र से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी । पहले 45 वर्ष की आयु से अधिक वाले लोगों की वैक्सीन दी जा रही है ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 21 अप्रैल तक 27,27,05,103 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके हैं । जिसमें से 16,51,711नमूने कल लिए गए हैं ।
RELATED POSTS
View all