Site icon www.4Pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 के नए मामले 3.32 लाख पार और 2263 मौतें

देश में कोरोना वायरस महामारी अपना विकराल रूप लेती जा रही है । कई दिनों से लगातार हर रोज 3 लाख से अधिक नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं ।

देश में कोरोना वायरस महामारी अपना विकराल रूप लेती जा रही है । कई दिनों से लगातार हर रोज 3 लाख से अधिक नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 23 अप्रैल 2021 शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड महामारी के 3,32,730  नए मामले सामने आए हैं । वहीँ पिछले 24 घंटे में 2263 मरीजों की मौत हो चुकी है । इसी दौरान 1,93,279 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं । इसी के साथ भारत हर रोज के नए कोरोना संक्रमण के मामलों में अमेरिका को पछाड़कर दुनिया भर में नंबर एक पर आ गया है ।

कोरोना रिपोर्ट 23 अप्रैल 2021

देश भर में कोरोनावायरस के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 13,54,78,420 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है । बता दें एक अप्रैल 2021 से देश भर में 18 वर्ष की आयु से अधिक वाले लोगों की कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जाएगी ।

Exit mobile version