4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

Indian Air Force का MiG-21 एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन शहीद

Indian Air Force का Mig-21 बायसन एयरक्राफ्ट अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । इस हादसे में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हो गए हैं ।

Indian Air Force का मिग क्रैश

आईएएफ का मिग 21 आज बुधवार सुबह मध्य भारत के एक एयरबेस से कॉम्बैट ट्रेनिंग मिशन के लिए उड़ान भरते समय एक घातक दुर्घटना का शिकार हो गया । दुर्घटना में इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हो गए हैं ।

Indian Air Force ने जांच के आदेश दिए

IAF के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के अनुसार दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है । हादसे के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं । भारतीय वायु सेना की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ग्रुप कैप्टन के परिवार के साथ हैं ।

यह दुर्घटना इंडियन एयर फोर्स के एक मिग-21 फाइटर जेट के तकनीकी खराबी के कारण प्रशिक्षण के दौरान राजस्थान के सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त के 2 महीने बाद हुई है । उस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा था ।

इंडियन एयरफोर्स करने वाली है दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार ब्रह्मोस 2 का टेस्ट, जानिए इस से जुड़ी सभी बातें

रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने संसद में कहा था कि भारतीय वायु सेना ने साल 2016 के बाद से दुर्घटनाओं में 15 लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टर सहित 27 विमान खो दिए हैं । वर्ष 2017 में 6 फाइटर जेट , दो हेलीकॉप्टर ,एक परिवहन विमान और एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । वही दो हजार सत्रह-अट्ठारह में एयरफोर्स ने दो फाइटर एयरक्राफ्ट और एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट को दुर्घटना में गंवा दिया था । दो हजार अट्ठारह-उन्नीस में भारतीय वायुसेना के साल सात फाइटर जेट, दो हेलीकॉप्टर दो ट्रेनर एयरक्राफ्ट को एक्सीडेंट में खो दिया था।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *