Team India captain Virat Kohli reveals about going on long drives with Anushka Sharma

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ लांग ड्राइव पर जाने के बारे में किया खुलासा

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से पूछा गया कि अपने साथ लॉन्ग ड्राइव पर किसे ले जाना पसंद करेंगे ? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने खुलासा करते हुए पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम बताया।

Virat Kohli ने बताया

टीम इंडिया के विराट कोहली कोहली ने बताया कि समय मिलने पर वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद करेंगे। Virat Kohli ने कहा,” व्यस्तता के कारण लॉन्ग ड्राइव पर नहीं जा पाए। जब कभी आपको समय मिलता है तब आप अधिकतर छुट्टियों पर जाते हैं , तो अगर में शहर में अपने घर पर हूं तो लॉंन्ग ड्राइव पर जाने के लिए जगहों को ढूंढूंगा। ”

लॉन्ग ड्राइव

जब विराट कोहली से पूछा गया कि आप लॉन्ग ड्राइव पर अपने साथ किसे ले जाना पसंद करोगे ? विराट कोहली ने जवाब देते हुए कहा ,” निश्चित रूप से अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जाऊंगा। क्या यह स्वाभाविक नहीं है ? ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on


इस सवाल के जवाब में विराट कोहली ने कहा,” जब आप लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं तो यह नहीं सोचते कि आपको कहां जाना है। आप बस कार में बैठते हैं। एक लंबा रास्ता ढूंढते हैं बस चलते जाते हैं। जब आपको लगता है कि बस बहुत हो गया तब आप वापस घर आ जाते हैं। ऐसा अक्सर रात में होता तब ट्रैफिक कम होता है। ”  ये भी पढ़ें : जानिए कौन है इस दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान,एमएस धोनी या विराट कोहली

ब्रैंड अम्बेस्डर

गुरुवार के दिन मुंबई में लग्जरी कार के ब्रैंड अम्बेस्डर के रूप में ऑडी एफ के लांच के दौरान विराट कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा ,” आप कुछ अच्छे गाने लगा देते हो। अच्छा मौसम भी इसके लिए काफी उपयोगी होता है। आने वाले समय में मैं जब शहर में घर पर रहूंगा। तब मैं अब की अपेक्षा लॉन्ग ड्राइव पर जाऊंगा। “


प्रकाशित किया गया

में

,

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *