JSSC Recruitment 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 2532 पदों पर निकाली भर्तियां, इस दिन से शुरू होगा आवेदन
Jharkhand Staff Selection Commission Recruitment 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 10 वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए 2500 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। सरकारी नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार JSSC की आधिकरिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने दसवीँ बाहरवीं पास युवाओं पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पार भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत झारखंड पैरा मेडिकल जॉइंट कम्पटीटिव एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2024 से शुरू होगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्चुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2532 पदों को भरा जाएगा।
- लैब टेक्नीशियन : 632 पद
- फार्मासिस्ट : 560 पद
- एक्स-रे टेक्नीशियन : 116 पद
- परिचारिका श्रेणी ए : 1173 पद
- फार्मासिस्ट : 47 पद
आयु सीमा और योग्यता
इन पदों पर 18 से 35 वर्ष के बीच की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार, उम्र में छूट मिलेगी। इन पदों पर 10 वीं और 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित विस्तृत विवरण 23 जनवरी को जारी होने वाले नोटिफिकेशन में दिया जाएगा।
CRPF में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां, 12वीं पास पुरुष और महिला उम्मीदवार करें आवेदन
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के उम्मदवारों को 50 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2024 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 फरवरी 2024 है।