Dil Wale Dulhania Le Jayenge: शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को आज 28 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर काजोल ने…
28 Years Of DDLJ:शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। 28 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख और काजोल ने अपनी खूसबूरत केमेस्ट्री और शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक आज भी फैंस के बीच काफी मशहूर है।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से शाहरुख जहां एक रोमांटिक हीरो बनकर उभरे थे, तो वहीं सिमरन बनी काजोल ने अपनी भी अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। वहीं आज 20 अक्टूबर को फिल्म DDLJ को 28 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर काजोल ने एक खूबसूरत पोस्ट शेयर करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया है।
Dil Wale Dulhania Le Jayenge के 28 साल पुरे
काजोल ने दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 28 साल पुरे होने पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है। पहला वीडियो में काजोल अपना सिमरन वाला लुक रीक्रिएट करते हुए नजर आ रही है। दूसरी तस्वीर उनके अवार्ड की है, जबकि तीसरी तस्वीर में उन्होंने वो ग्रीन लहंगा दिखाया है जो उनके किरदार सिमरन ने फिल्म DDLJ में पहना था।
इस पोस्ट के कैप्शन में काजोल ने लिखा, ‘अभी भी ग्रीन पहना हुआ है लेकिन शायद वो शेड नहीं है। 28 साल बाद भी DDLJ आपकी है। हमारे सभी फैंस और वे लोग जिन्होंने इस फिल्म को एक ऐसी विरासत बना दिया है जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी, आप सभी को शुभकामनाएं।’
यशराज फिल्म्स ने भी शेयर किया प्यारा पोस्ट
दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 28 साल पुरे होने पर यशराज फिल्म्स ने भी एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में राज और सिमरन की कंई खूबसरत तस्वीरें देखी जा सकती है।
बता दे कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे। वहीं इसके अलावा भी अमरीश पुरी, अनुपम खेर, मंदिर बेदी, फरीदा जलाल और सतीश शाह सहित कंई सितारे नजर आए थे।