Site icon 4PILLAR.NEWS

Sarzameen Movie इस दिन होगी रिलीज, जानें कहानी और स्टार कास्ट

Sarzameen Movie इस दिन होगी रिलीज, जानें कहानी और स्टार कास्ट

Sarzameen Movie: कयोजे ईरानी के निर्देशन में बनी सरजमीन मूवी में Kajol पृथिवीराज और इब्राहिम ने लीड रोल किया है। फिल्म की पृष्टभूमि कश्मीर और देशभक्ति पर आधारित है।

Sarzameen Movie कब और कहां रिलीज होगी ?

बोमन ईरानी के बेटे कयोजे ईरानी के निर्देशन में बनी सरज़मीन फिल्म 25 जुलाई को JioHotstar प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। फिल्म में काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम अली खान( सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे) ने लीड रोल किया है। यह फिल्म थिएटर में नहीं बल्कि जियो हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।

सरजमीन फिल्म के निर्माता और निर्देशक

Sarzameen Movie का निर्देशन कयोजे ईरानी ने किया है। यह उनकी पहली फिल्म है। यह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। फिल्म के निर्माता करण जोहर, हीरु यश जोहर आदर पूनावाला और अपूर्व मेहता हैं।

फिल्म के कलाकार और उनकी भूमिका

सरजमीन मूवी की कहानी

यह एक राजनीतिक, थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। जो कश्मीर में बढ़ते हुए आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म देशभक्ति, आतंकवाद और परिवार की जटिलताओं को दर्शाती है। कहानी में विजय मेनन आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष करते नजर आते हैं। उनकी पत्नी मीरा (Kajol ) परिवार को एकजुट रखने की कोशिश करती हैं। इब्राहिम हरमन के रूप में एक आतंकवादी की भूमिका निभाते हैं।

ये भी पढ़ें: जब हंसने की वजह से काजोल को बिग बी से पड़ी थी डांट, शाहरुख खान ने भी डांटा

फिल्म का टीजर

सरजमीन का टीजर 30 जून को रिलीज हो चूका है। जिसमें पृथ्वीराज एक सैनिक के अवतार में नजर आते हैं। इब्राहिम एक आतंकवादी और काजोल एक पत्नी और मां के किरदार में नजर आती हैं। टीजर में इब्राहिम का पृथ्वीराज पर गन तानने वाला सीन दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version