Site icon 4PILLAR.NEWS

जब हंसने की वजह से काजोल को बिग बी से पड़ी थी डांट, शाहरुख खान ने भी डांटा

Kajol laughing:जब हंसने की वजह से काजोल को बिग बी से पड़ी थी डांट

Kajol laughing: काजोल देवगन अपनी मुस्कान से किसी का भी दिल लूटने में माहिर है। लेकिन कई बार काजोल को अपनी हंसी के कारण डांट भी खानी पड़ी।

Kajol laughing: हंसने की वजह से काजोल को पड़ी थी डांट

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चुलबुली अभिनेत्री काजोल को आज की तारीख में कौन नहीं जानता है। वह अपनी दिलकश हंसी से महफ़िल लूटने में माहिर हैं, लेकिन अपनी हंसी के कारण कई बार काजोल को डांट भी खानी पड़ी। आज काजोल के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं।

काजोल का जन्म

काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम शोमू मुखर्जी है। जो एक दिग्गज फिल्म निर्माता थे। काजोल की मां तनूजा भी अपने जमाने में सफल अभिनेत्री रह चुकी हैं।

काजोल को अभिनय की दुनिया विरासत में मिली है। इसलिए काजोल ने महज 17 साल की उम्र में फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद काजोल ने कई हिट फिल्मों में काम किया। काजोल के पति अजय देवगन भी एक सफल अभिनेता हैं। हम बात कर रहे थे काजोल के हंसी के बारे में, जोकि कई बार उनके लिए मुसीतब बन चुकी है।

काजोल को बिग बी से डांट

दरअसल, काजोल ने अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति शो के 14 सीजन में हिस्सा लिया था। उस दौरान बिग बी ने ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म का जिक्र किया था।

अमिताभ बच्चन ने कहा था कि कभी खुशी कभी गम फिल्म की शूटिंग की दौरान वह बीजी थे। उसी दौरान काजोल जोर-जोर से हंस रही थी। इस पर अमिताभ बच्चन नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा था ,” आपको अंदाजा है कि यह एक कलाकार के लिए कितना भटका देने वाला है। ” बिग बी की मुंह से ऐसा सुनकर काजोल शर्म से लाल हो गई थीं।

काजोल को शाहरुख से फटकार

आपको यह जानकर हैरानी होगी की काजोल के अच्छे दोस्त शाहरुख खान भी उन्हें हंसी के कारण फटकार लगा चुके हैं। दरअसल, कभी खुशी कभी गम फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान काजोल की हंसी के कारण परेशान हो गए थे। वह बार-बार कहते थे…. शटअप, चुप हो जाओ , काम खत्म करो, काम पूरा करो और जाओ प्लीज। शाहरुख खान ने काजोल को उस समय तब डांटा था जब वह एक्ट्रेस के जोर जोर से हंसने के कारण शूटिंग पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे।

Exit mobile version