कलंक फिल्म का गाना ‘ऐरा गैरा’ हुआ रिलीज़ देखें वीडियो

फिल्म कलंक का ऐरा गैरा गाना रिलीज़ हो गया है। गाने में कृति सनोन ,आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन ने अपने गजब के डांस मूव्स दिखाए हैं।

कलंक फिल्म का कृति सनोन पर फिल्माया गया बहुप्रतीक्षित गाना ‘ऐरा गैरा’रिलीज़ हो गया है। गाने में आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन भी कृति के साथ नजर आ रहे हैं। गाने में कृति सनोन आजादी से पूर्व कलंक फिल्म की कहानी में ‘नाचनेवाली’की भूमिका निभा रही है। फिल्म को अभिषेक वर्मन ने निर्देशन दिया है।

फिल्म में माधुरी दीक्षित ,आलिया भट्ट,संजय दत्त ,सोनाक्षी सिन्हा,आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं। गाने को अंतरा मित्रा ,तुषार जोशी और जावेद अली ने गाया और प्रीतम ने कंपोज़ किया है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है। रेमो डी,सूज़ा ने कोरिओग्राफी की है।

कृति सनोन बैंगनी लहंगे और बैकलेस ब्लाउज में गाने के वीडियो में दिलकश अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही है। कृति सनोन ने इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा था ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा गाना है जिसमें मैं एक नाचने वाली की भूमिका निभा रही हूं। गाने में देशी ठुमके हैं जो पहले कभी नही लगाए। कलंक फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *