Kangana Ranaut: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म Thalaivi का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही करोड़ों बार देखा जा चुका है।
हिंदी सिनेमा की मणिकर्णिका कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आने वाली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। कुछ ही घंटे पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर को अभी तक 2,654,291 बार देखा जा चुका है।
फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कंगना रनौत ने अभिनेत्री और पॉलीटिशियन जयललिता का किरदार बखूबी निभाया है । उन्होंने अपने अभिनय के दम पर लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । इस बात का अंदाजा आप फैंस के कमेंट देखकर भी लगा सकते हैं । जो फिल्म की एक्टिंग को लेकर कंगना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं ।
बता दे, कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थालइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत में जयललिता की फिल्मी सफर के बारे में दिखाया गया है ।
वहीं अंत में उनके राजनीतिक संघर्ष को भी दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में कंगना रनौत काफी चुलबुली लग रही है । लेकिन अंत में आते आते हुए गंभीर होते नजर आ रही हैं ।
जैसे ही उन्होंने फिल्मों से राजनीति में कदम रखा और कठिनाइयों को पार किया इन सब की झलक थालइवी भी फिल्म के ट्रेलर में दिखाई दे रही है।
थालइवी फिल्म के निर्माता विष्णु वर्धन इंदौरी और शैलेश आर सिंह हैं । जबकि सह निर्माता रितेश और श्री मूल रेडी हैं। फिल्म का निर्देशन विजय ने दिया है । जबकि संगीत जीवी प्रकाश का है।
थालइवी फिल्म में कंगना रनौत के साथ अरविंद स्वामी ,भाग्यश्री अर्जुन और मधुबाला मुख्य भूमिका में है। थालइवी फिल्म इसी साल 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस में इसके रिलीज होने की एक्साइटमेंट देखी जा रही है ।
Kanjhawala: दिल्ली के कंझावला एक्सीडेंट मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे… Read More
Big B अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर के बाहर आकर फैंस से मुलाकात… Read More
Urfi Javed Fun:बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत… Read More
Sidhu Moose Wala Brother: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप सिंह सिद्धू… Read More
Agniveer ITI in Indian Army: भारतीय सेना में ITI पास युवाओं को अग्निवीर बनाने के… Read More
Mazeen Abdul:कर्नाटक के शिवमोग्गा में NIA के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी… Read More