4pillar.news

Holi त्यौहार: जानिए होलिका दहन की कथा और इसका महत्व

मार्च 23, 2021 | by pillar

Holi festival 2021: Know the story of Holika Dahan and its importance

Holi: जानिए होलिका दहन की कथा और इसका महत्व : होली का त्यौहार हिन्दू धर्म में विशेष महत्वपूर्ण है। यह त्यौहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

Holi दहन की कथा

Holi: प्राचीन समय में हिरण्यकश्यप  नाम का एक असुर हुआ करता था । वह भगवान में बिलकुल आस्था नहीं रखता था । लेकिन उसका बेटा प्रह्लाद भगवान विष्णु का बहुत बड़ा भक्त था । हिरण्यकश्यप को यह बात बिलकुल पसंद नहीं थी। उसने प्रह्लाद को बहुत समझाया लेकिन प्रह्लाद नहीं माना। अंत में हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को मारने की  योजना बनाई ।

हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को प्रह्लाद को मारने का आदेश दिया । होलिका को वरदान मिला था की अग्नि उसको नहीं जला सकती । वो  प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर आग में बैठ गयी । लेकिन हुआ इसके विपरीत होलिका  जलकर राख  हो गयी लेकिन प्रह्लाद को कुछ नहीं हुआ ।

Holi होली का महत्व

Holi त्यौहार का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है । यह माना जाता है की होली के दिन जो पवित्र अग्नि जलाई जाती है । उसमे सब दुःख , परेशानिओ, का अंत हो जाता है ।

Holi Dance Video : दिल्ली मेट्रो में अश्लील होली डांस करने वाली लड़कियों का एक और वीडियो वायरल, नोएडा पुलिस ने ठोका मोटा जुर्माना फिर भी हरकतों से नहीं आईं बाज

यह त्योहारर बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है । इस दिन शाम को होली जलाई जाती है । और अगले दिन रंग-गुलाल से खेला जाता है। जिसे फ़ाग या दुलहंडी भी कहते है । इस वर्ष यह त्यौहार 28,29 मार्च को मनाया जायेगा । होली के गाने

RELATED POSTS

View all

view all