4pillar.news

Kangana Ranaut ने कहा-मेरा मुंबई अब POK बन गया,जानिए क्या है मामला

नवम्बर 17, 2024 | by pillar

Kangana Ranaut said – My Mumbai has now become POK, know what is the matter

Kangana Ranaut: मैं कभी गलत नहीं हूं और मेरे दुश्मन बार-बार साबित कर रहे हैं कि मेरा मुंबई अब पीओके बन चूका है, कंगना रनौत ने बांद्रा स्थित अपने ऑफिस पर बीएमसी का हथोड़ा चलने के बाद ट्वीट किया।

Kangana Ranaut बनाम महाराष्ट्र सरकार

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच के बीच कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच शुरू तनातनी का माहौल अब बढ़ता ही जा रहा है। अब बीएमसी ने कंगना रनौत के मुंबई के पॉश पाली हिल बांद्रा इलाके में मणिकर्णिका ऑफिस पर हथोड़ा चला दिया है।

एक दिन पहले बीएमसी के अधिकारी कंगना रनौत के दफ्तर में अवैध निर्मणा की जांच करने पहुंचे थे। बीएमसी के अधिकारीयों के अनुसार अभिनेत्री के दफ्तर में कईं खामियां पाई गई थी, जो BMC के मापदंडों पर सही नहीं है। बीएमसी अधिकारीयों ने कंगना रनौत को 24 घंटे का नोटिस दिया था ,जो आज खत्म हो गया है। जिसके बाद उन्होने मणिकर्णिका दफ्तर के कई हिस्सों को गिरा दिया है।

Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ को मिला सेंसर सर्टिफिकेट, जल्द जारी होगी रिलीज डेट 

गौरतलब है,कुछ ही देर पहले कंगना रनौत ने मनाली से चंडीगढ़ तक की यात्रा सड़क मार्ग से की और चंडीगढ़ से मुंबई के लिए हवाई मार्ग से रवाना हुई हैं। कंगना रनौत अपने Y ग्रेड की सिक्योरिटी के साथ रवाना हुई हैं। लेकिन उनके मुंबई पहुँचने से पहले ही बीएमसी ने अभिनेत्री के दफ्तर पर जेसीबी चला दी है।

Kangana Ranaut के दफ्तर पर चला पीला पंजा

वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कंगना के दफ्तर को बीएमसी द्वारा तोड़ने का एक वीडियो साझा किया है।

बीएमसी की करवाई के बाद Kangana Ranaut ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा ,” मैं कभी गलत नहीं हूं और मेरे दुश्मन बार-बार साबित कर रहे हैं कि मेरा मुंबई अब पीओके बन चूका है। ‘

कंगना रनौत ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा ,”मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं है। सरकार ने भी 30 सितंबर तक COVID 19 में किसी भी विध्वंस पर प्रतिबंध लगा रखा है। बॉलीवुड अब देख लो,यह वही है जो फासीवाद जैसा दिखता है। “

RELATED POSTS

View all

view all