Site icon 4pillar.news

Kangana Ranaut Birthday: बर्थडे पर माफी माँगते नजर आई कंगना रनौत, कहा- ‘अगर किसी को ठेस लगी हो तो…’

कंगना रनौत आज अपना 36वां बर्थडे मना रही है। बर्थडे पर कंगना ने एक वीडियो जारी कर सभी से माफी मांगी है। इस वीडियो में एक्ट्रेस कह रही  है कि उनके मन में सभी के लिए स्नेह है कोई भी दुर्भावना नहीं है। 

कंगना रनौत आज अपना 36वां बर्थडे मना रही है। बर्थडे पर कंगना ने एक वीडियो जारी कर सभी से माफी मांगी है। इस वीडियो में एक्ट्रेस कह रही  है कि उनके मन में सभी के लिए स्नेह है कोई भी दुर्भावना नहीं है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। वे अक्सर किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती है। इसी के चलते कंगना कंई बार कुछ ऐसा कह जाती है जो लोगों को पसंद नहीं आता। इसी बीच कंगना ने एक  वीडियो शेयर कर सभी से माफी मांगी है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कह रही है कि अगर उन्होंने कभी किसी का दिल दुखाया हो या किसी को उनकी वजह से ठेस लगी हो तो वे माफी चाहती है।

कंगना ने माता-पिता और फैंस का जताया आभार

दरअसल आज 23 मार्च को कंगना अपने 36वां बर्थडे मना रही है। अपने बर्थडे पर अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर कर अपने माता-पिता, दोस्त, शुभचिंतक और अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा वीडियो में उन्होंने अपने दुश्मनो का भी जिक्र किया है।

वीडियो में कंगना कहती है, ‘आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूँ। मेरे माता-पिता, मेरी कुलदेवी माँ अंबिका जी जिन्होंने मुझे जन्म दिया। मेरे सारे गुरु खासकर मेरे आध्यात्मिक गुरु श्री सद्गुरु जी, श्री स्वामी विवेकानंद जी। मेरे सारे प्रसंशक, मेरे शुभचिंतक जो मेरे साथ काम करते है जिनके कारण मुझे  इतनी सफलता मिली। मेरा परिवार, दोस्त और फैंस सबके लिए आभार व्यक्त करती हूँ।’

कंगना ने शत्रुओं से भी मांगी माफी

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘… और मेरे शत्रु जिन्होंने आज तक मुझे कभी भी आराम नहीं करने दिया। चाहे कितनी भी सफलता मिली लेकिन हमेशा मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा। मुझे लड़ना सिखाया,संघर्ष करना सिखाया उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी।’

कंगना ने कहा, ‘दोस्तों मेरी विचारधारा बहुत सरल है। मेरा आचरण, सोच भी बहुत सरल है। और मैं हमेशा सबका अच्छा ही चाहती हूँ। इसके चलते अगर मैंने कभी देशहित में किसी को कुछ कहा हो और अगर उनको उसका दुख हुआ और ठेस लगी हो तो मैं उसके लिए क्षमा चाहती हूँ। मुझे लगता है कि श्रीकृष्ण की कृपा से मुझे बहुत ही सौभाग्यपूर्ण जीवन मिला है। मेरे दिल में सबके प्रति स्नेह है और सुविचार ही है किसी के लिए भी दुर्भावना नहीं है।’

Exit mobile version