बॉलीवुड एक्ट्रेस Kareena Kapoor खान पिछले काफी लंबे समय से एक कॉस्मेटिक ब्रांड की एंबेसडर है। वह हमेशा लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर वॉक करती है। इस बार करीना कपूर ने डिज़ाइनर अमित अग्रवाल के लिए रैंप पर कैटवॉक किया।
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor) लैक्मे फैशन वीक 2020 के ग्रैंड फिनाले में रैंप पर हरे रंग के गाउन में नजर आई। अभिनेत्री हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थी। इस साल लैक्मे फैशन वीक का थीम #BetterIn3D था। इस ग्रैंड फिनाले में करीना कपूर खान ने दिल्ली के फैशन डिज़ाइनर अमित के लिए रैंप पर वॉक किया।
Kareena Kapoor पिछले काफी लंबे समय से इस कॉस्मेटिक ब्रांड की एंबेसडर है। इस बैंड के लिए हमेशा लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर वॉक करती है। फैशन डिज़ाइनर अमित अग्रवाल की थीम Axil थी।
करीना कपूर ने थीम के बारे में बात करते हुए कहा,” मुझे लगता है कि बैटर इन 3D काफी कुल कलेक्शन है। इस बार इलेक्शन में जिन रंगों को रखा गया है उन्हें महिलाएं आसानी से पहनती है। ऑउटफिट को भी हल्का सा 3D लुक दिया गया। मुझे अमित अग्रवाल द्वारा डिज़ाइन किए गए इस गाउन को पहनकर काफी अच्छा लगा।”
वहीँ वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही अमीर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आने वाली है।

