Kiara Advani Pregnanat: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले है। हाल ही में इस कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी बॉलीवुड के सबदे पसंदीदा कपल्स में से एक है। फैंस दोनों को ऑनस्क्रीन व ऑफस्क्रीन साथ में देखना खूब पसंद करते है। वहीं हाल में इस कपल ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है। दरअसल सीड-कियारा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाला है। कुछ समय पहले ही कियारा ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रेगनेंसी (Kiara Advani Pregnanat) का ऐलान किया है।
Kiara Advani Pregnanat
दरअसल कुछ समय पहले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में ये कपल अपने हाथों में छोटे बच्चे के मौजे थामे नजर आ रहा है। वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट, जल्द आ रहा है।”
सेलेब्स दे रहे बधाईयां
कियारा अडवाणी ने जैसे ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की, तभी से उन्हें बधाईयां देने वालों का ताँता लग गया। एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने लिखा, ‘OMG, बधाई हो।’ वरुण धवन ने लिखा, ‘बधाई हो।’ सोनू सूद ने लिखा, ‘बधाई।’ इसके अलावा भी सारा अली खान आलिया भट्ट, अथिया शेट्टी,रश्मिका मंदाना और अर्जुन कपूर सहित ढेरों सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाईयां दी है।
2023 में रचाई थी शादी
बता दे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने कुछ सालों तक डेटिंग के बाद साल 2023 में शादी रचाई थी। वहीं कुछ दिनों पहले ही इस कपल ने अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी।