Kiara wishes: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे पर शेयर किया है। दोनों की फोटो वायरल होने के बाद अब ये बात तो साफ हो गई है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है।
Kiara wishes: कियारा ने सिद्धार्थ को आंखों में आंखे डालकर किया बर्थडे विश
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 16 जनवरी को अपना 38 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ। सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन पर करोड़ों लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। लेकिन फैन इन करोड़ों शुभकामनाओं में एक खास विश का इंतजार कर रहे थे जोकि कियारा आडवाणी से मिलनी थी।
कियारा अडवाणी ने सोमवार के दिन एक फोटो शेयर कर सिद्धार्थ मल्होत्रा को जन्मदिन की शुभकामना दी। इस फोटो में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही है।
सिद्धार्थ और कियारा की फोटो
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी किसी जंगल जैसी जगह पर नजर आ रहे हैं। जिसके बैकग्राउंड में ढलता हुआ सूरज नजर आ रहा है। वहीँ, इस तस्वीर में सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने कैप लगाई हुई है। कियारा आडवाणी ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ,” तुम क्या देख रहे हो बर्थडे बॉय?”
कियारा आडवाणी द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर से यह साफ हो गया है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। वहीँ, इस फोटो पर अनन्या पांडे का कमेंट भी गौर करने लायक है।
अनन्या पांडे ने कमेंट में लिखा ,” मुझे लगता है कि यह फोटो मैंने खींची थी। है न क्युटिज ?” पांडे के इस कमेंट से यह साफ हो गया है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा किसी ट्रिप पर गए थे उस समय अनन्या पांडे भी उनके साथ थी।
आपको बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले काफी दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे है। फैंस दोनों की शादी की खबर का इंतजार कर रहे है। Published on: Jan 17, 2023 at 08:25
3 Comments