Kumar Vishvas Daughter Wedding: प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वाश की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बंध गई है। अपनी बेटी को दुल्हन बने देख वे काफी भावुक नजर आए।
कवि कुमार विश्वाश की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा (Kumar Vishvas Daughter Wedding) शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ सात फेरे लिए। बता दे कि ये शादी काफी भव्य तरीके से उदयपुर के लीला पैलेस में हुई, जिसमें देश की कंई बड़ी हस्तियां मौजूद रही।
Kumar Vishvas Daughter Wedding Video
वहीं अब अग्रता शर्मा की शादी का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है। इस वीडियो की शुरुवात में उन्हें लाल जोड़ा पहने दुल्हन बने देखा जा सकता है। इसके बाद कुमार विश्वाश उनकी पत्नी मंजू शर्मा और कोई बेटी कुहू की एंट्री होती है। इस दौरान वे अपनी बेटी को दुल्हन बना देख काफी इमोशनल हो जाते है।
तभी दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे है। बेटी की शादी होते देख डॉ विश्वाश की आँखों से आंसू छलक जाते है। वहीं उनकी छोटी बेटी कुहू उन्हें संभालते नजर आ रही है।
लिखा खूबसूरत नोट
कुमार विश्वाश ने खुद अपनी बेटी की शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हिमवंत जिमि गिरिजा महेसहि हरिहि सागर दई। तिमि जनक रामहि सिय समरपी बिस्व कल कीरति नई…” अर्थात (जैसे हिमवान ने शिवजी को पार्वती जी और सागर ने भगवान विष्णु को लक्ष्मी जी दी थी। वैसे ही जनक जी ने श्री रामचंद्रजी को सीताजी समर्पित की, जिससे विश्व में सुंदर नवीन कीर्ति छा गई।)
आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी
बता दे कि कुमार विश्वास के बेटी के रिसेप्शन में राजनीति, कला जगत से लेकर अध्यातम तक की कंई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। शादी के बाद कल यानि 5 मार्च को दिल्ली के आशोका होटल में डॉ विश्वाश ने अपनी बेटी-दामाद के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नव दंपति को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कंई हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुई।
Be First to Comment