स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के 10853 नए मामले दर्ज हुए हैं। भारत में 260 दिन बाद कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में COVID 19 संक्रमण के 10853 नए मामले दर्ज हुए हैं। भारत में 260 दिन बाद कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर दम तोड़ती जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10853 नए मामले दर्ज हुए हैं। यह आंकड़ा पिछले 260 दिन बाद सबसे कम दर्ज हुआ है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 10853 दर्ज हुए हैं। बीते 24 घंटे में 12432 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसी दौरान 526 मरीजों की मौत हुई है। जबकि एक दिन पहले कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 392 थी।

ये भी पढ़ें,यदि वैक्सीनेशन अभियान में तेजी नहीं लाइ गई तो 6 से 8 महीने में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, गणितीय मॉडल से जुड़े अधिकारी ने दी चेतावनी 

भारत में अब तक कोरोना को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 33749900 हो गई है। भारत में इस समय 98.24 प्रतिशत रिकवरी रेट चल रहा है। देश में अब 144845 सक्रिय मामले बचे हैं। जिसके बाद सक्रिय मामलों 0.42 फीसदी रह गए हैं। वहीँ दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.18 फीसदी है। विगत 34 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से कम बना हुआ है। वहीँ,देश में चल रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1082166365 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। पिछले चौबीस घंटे में 2840174 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Pragyan Ojha ने लिया संन्यास Limca Book Of World Records में दर्ज है सुषमा स्वराज का नाम Priyanka Chopra Songs: प्रियंका चोपड़ा के मशहूर गाने RafaleDeal सुप्रीम कोर्ट ने दी मोदी सरकार को क्लीन चिट Runway 34 के मोशन पोस्टर में अमिताभ बच्चन का दिखा दमदार अंदाज siddharth शुक्ला की मौत की खबर सुन एक फैन गयी आंशिक कोमा में JK Police कांस्टेबल के 2700 पदों पर निकली भर्तियां