Madgaon Express की दूसरे दिन स्पीड हुई तेज

Madgaon Express की दूसरे दिन स्पीड हुई तेज, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

Madgaon Express : कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस ने रिलीज के दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। 30 करोड़ के बजट में बनी मडगांव एक्सप्रेस की दूसरे दिन की कमाई में उछाल आया है।

कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी कॉमेडी मूवी मडगांव एक्सप्रेस 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शक फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। शुक्रवार के दिन रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि रिलीज के दिन दिव्येंदु प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी की कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने सफल नहीं हो पाई। लेकिन अब मडगांव एक्सप्रेस ने दूसरे दिन स्पीड पकड़ ली है।

Madgaon Express की टोटल कमाई

फुकरे जैसी कॉमेडी फिल्म बनाने वाले निर्माता फरहान अख्तर ने मडगांव एक्सप्रेस में खूब मसाला डाला है। फिल्म ने रिलीज के दिन 1.50 करोड़ की कलेक्शन के साथ धीमी शुरुआत की थी। अब फिल्म की कमाई के दूसरे दिन का आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

पिंकविला के पत्रकार महेश मांकड़ के एक ट्वीट के अनुसार, मडगांव एक्सप्रेस ने दूसरे दिन 2.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि ये आंकड़े शुरूआती हैं आधिकारिक आंकड़े बाद में प्रकाशित किए जाएंगे।

बता दें, मडगांव एक्सप्रेस के जरिए कुणाल खेमू ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी खुद लिखी है। फिल्म का संगीत भी कुणाल खेमू ने दिया है। फिल्म में नोरा फतेही ने भूमिका निभाई है।

स्वातंत्र्य वीर सावरकर और मडगांव एक्सप्रेस रिलीज

बता दें, शुक्रवार के दिन मडगांव एक्सप्रेस के साथ-साथ रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए कुणाल खेमू की तरह ही रणदीप हुड्डा ने भी निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। रणदीप हुड्डा इस फिल्म में क्रांतिकारी विनायक दामोदर वीर सावरकर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। 25 करोड़ के बजट में बनी स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म ने रिलीज के दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ की शुरुआत की है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exit mobile version