कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने देश राजधानी के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया है। छात्रों को बिना एग्जाम के डिग्री दी जाएगी।
COVID-19 महामारी के कारण देश के चार राज्यों ,महाराष्ट्र ,दिल्ली ,गुजरात और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। अब छात्रों को बिना एग्जाम के डिग्रियां दी जाएंगी।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में बताया कि दिल्ली की जितनी भी यूनिवर्सिटी हैं म,उनकी आगामी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा ,” कोरोना वायरस की वजह से एग्जाम लेना और छात्रों को डिग्री न देना अन्याय होगा। ये फैसला राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के लिए लिया गया है। सभी विश्वविद्यालयों के फाइनल एग्जाम रद्द कर इवैल्यूएशन के आधार पर डिग्री दी जाएगी। ”
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा ,” दिल्ली में सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए फैसला केंद्र सरकार को लेना है। जिसके लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर निवेदन किया है, दिल्ली सरकार जैसा फैसला देश दूसरी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के लिए भी लिया जाए। “