4pillar.news

बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद मयंक अग्रवाल ने किया ज़बरदस्त खुलासा

नवम्बर 16, 2019 | by

Mayank Agarwal made a tremendous disclosure after scoring a double century against Bangladesh

इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक बनाया है। कम पारियों में दोहरा शतक लगाने वाले मयंक भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।

बांगलादेश के खिलाफ 330 गेंदों पर 243 रन बनाने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया ,” मैंने अपने दिल से असफलता का डर निकाल दिया है। जिसके कारण मेरे अंदर बहुत बदलाव आया है। मन से डर निकलने के बाद मेरे अंदर रनों की भूख पैदा हो गई है, ऐसा भी समय रहा जब में रन नहीं बना पाया। मैं जब भी सेट हो जाता हूं तो बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करता हूं।” IND Vs BAN : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सर ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास

मयंक अग्रवाल की प्रतिक्रिया

बांगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का दोहरा शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में असफलता के बारे में सोचना छोड़ दिया है। जिसके कारण उनका खेल और निखरकर सामने आया है। मयंक अग्रवाल ने दूसरे दिन दमदार बल्लेबाजी करते हुए 243 रन के विशाल स्कोर के साथ भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा रोहित शर्मा को बनाया जाए कप्तान

मयंक अग्रवाल ने कहा,” निश्चित रूप से मैंने अपने सफर का बहुत आनंद लिया है। मेलबॉर्न में मेरा पहला मैच खेलना बहुत खास था। मैंने टीम की जीत में योगदान दिया और भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती। इससे मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ। ” ऋषभ पंत डांट मामले पर बोले कोच रवि शास्त्री-मैं यहां तबला बजाने के लिए नहीं बैठा हूं

मयंक ने आगे कहा,” यह वही भावना है जो मुझे आउट टीम के बाकी खिलाडियों को आगे बढ़कर टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रेरित करती है।”

RELATED POSTS

View all

view all