MBA Student बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचा

बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, पकड़े जाने पर लोगों ने धुलवाए बर्तन

MBA Student: सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल ये शख्स बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंच गया और जब पकड़ा गया तो लोगों ने इससे मेहमानो के झूठे बर्तन धुलवाए।

MBA Student बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचा

आपने अक्सर देखा या सुना होगा कि जब घर के आस-पास शादी होती है तो कंई छात्र/बच्चे बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंच जाते है। आपको 3 इडियट्स फिल्म का वो सीन तो याद होगा ही जब आमिर खान और उनके दो दोस्त बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंच जाते है और पकडे जाते है। वो तीनो तो फिर भी बच कर निकल जाते है लेकिन लगता है कि भोपाल के एक छात्र की किस्मत इतनी अच्छी नहीं थी।

दरअसल हुआ यूं की भोपाल में MBA का एक छात्र बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंच जाता है और फिर पकड़ा जाता है।

फ्री में खाना खाने की मिली ये सजा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है। दरअसल भोपाल में MBA कर रहा ये स्टूडेंट बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंच जाता है।

पकड़े जाने पर लोगों ने धुलवाए बर्तन

जब आयोजकों ने इस छात्र को पकड़ लिया तो इससे मेहमानों के झूठे बर्तन धुलवाए। वीडियो में ये छात्र बता रहा है कि ये जबलपुर का रहने वाला है और भोपाल में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।

लोगों ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कंई सोशल मीडिया यूजर ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ऐसा नहीं करना चाहिए था। हम सब जानते है कि बच्चे ऐसे बिन बुलाए खाने-पीने के लिए चले जाते है।’ दूसरे ने लिखा, ‘अरे खाना ही तो खाया था इसने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया जो इस तरीके से बर्तन धुलवाए जा रहे है।’ Published on: Dec 1, 2022 at 18:30


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *