कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य में 1 सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
कोविड-19 के बढ़ते कहर को देखते हुए Haryana में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। हरियाणा बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार के मंत्री Anil Vij ने ऐलान किया है कि अगले 3 मई से अगले 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू होगा। इससे पहले शुक्रवार के दिन हरियाणा सरकार में 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी।
बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन वाली हरियाणा सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि कोरोनावायरस के मामलों पर काबू पाया जा सके। प्रदेश में हालात अभी पूरी तरह से बेकाबू होने लगे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार तक हरियाणा में पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार 13588 नए मरीज मिले थे ।वही 125 लोगों की मौत हुई थी।
हरियाणा राज्य में अब तक 501566 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 4341 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। हरियाणा में सक्रिय मामलों की संख्या 102561 से पहुंच गई है।
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाने की शुरुआत कर दी है। इससे पहले दिल्ली ने लॉकडाउन को 1 हफ्ते के लिए और आगे बढ़ा दिया है। इसके अलावा ओडिशा ने आज से ही अगले 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब में फिलहाल शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन जारी है।
RELATED POSTS
View all