Site icon 4PILLAR.NEWS

NaagZilla: इच्छाधारी नाग बनकर नागलोक का पहला कांड दिखाएंगे कार्तिक आर्यन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

NaagZilla: करण जौहर की फिल्म में इच्छाधारी नाग बनेंगे कार्तिक आर्यन,टीजर

NaagZilla: कार्तिक आर्यन जल्द ही करण जौहर की फिल्म नागजिला में नजर आएँगे। इस फिल्म में उन्हें एक इच्छाधारी नाग का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।

बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन एक के बाद एक सफल फिल्में दे रहे है। वहीं कार्तिक फिल्म निर्माताओं की भी पहली पसंद बने हुए है। इसी बीच हाल ही में उन्होंने करण जौहर के साथ अपनी नई फिल्म NaagZilla का ऐलान किया है। इस फिल्म में कार्तिक को अब तक के सबसे अनदेखे अवतार में देखा जाएगा।

NaagZilla में इच्छाधारी नाग बनेंगे कार्तिक आर्यन

दरअसल हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म का टीजर शेयर किया है। इस मूवी में वे एक इच्छाधारी नाग प्रियमवदेश्वर प्यारे चंद का किरदार निभाते नजर आएँगे, जिसकी उम्र 631 साल है। नाग बनकर कार्तिक नागलोक के पहले कांड के बारे में बताएंगे।

वहीं इस टीजर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, “इंसानो वाली पिक्चरें तो बहुत देख ली अब देखो नाग वाली पिक्चर। नागजिला- नागलोक का पहला कांड। फन फैलाने आ रहा हूँ मैं प्रियमवदेश्वर प्यारे चंद। नाग पंचमी पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।”

एक्साइटेड हुए फैंस

इस फिल्म का टीजर देखते ही कार्तिक आर्यन के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए  है। कमेंट सेक्शन में कंई फैंस ने अपनी उत्सुकता जाहिर की है। एक फैन ने लिखा, ‘बधाई हो कार्तिक, आपका नागजिला ट्रांसफार्मेशन नेक्स्ट लेवल का है।’ एक ने लिखा, ‘मैं इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ एक ने लिखा, ‘एक और फिल्म, जिसमें आप अपने सबसे बड़े डर (सांप) पर काबू पा रहे है। आप वास्तव में नसबसे बड़े प्रेरणादायक और निडर चैंपियन है।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है।

कब रिलीज होगी नागजिला ?

बता दे कि नागजिला का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है और इसे गौतम मेहरा ने लिखा है। वहीं करण जौहर, महावीर जैन, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, मृगदीप सिंह लांबा और सुजीत जैन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म अगले साल नागपंचमी के मौके पर यानि 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version