
Fame Munmun Dutta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी (मुमनुमन दत्ता) को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि उन्होंने टप्पू (राज अनादकत) संग सगाई कर ली है। दोनों की उम्र में 9 साल का फासला है। वहीं इस खबर के सामने आते ही…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के पॉप्यूलर शोज में से एक है। इस शो ने कंई कलाकारों को घर-घर में एक अलग पहचान दिलाई है। ऐसे में फैंस इन कलाकारों की प्रोफशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में के बारे में भी काफी जानकारी रखते है।
वहीं बीते दिन खबर आई थी कि इस शो में बबिता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने रियल लाइफ में टप्पू संग सगाई कर ली है। बता दे कि दोनों कि उम्र में 9 साल का फासला है। मुनमुन जहां 36 साल की है, वहीं राज अनादकत उर्फ़ टप्पू इस समय केवल 27 साल के है। ऐसे में दोनों की सगाई की खबरें सामने आते ही जंगल में लगी आग की तरह हर तरफ फैल गई। वहीं अब मुनमुन ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और एक पोस्ट शेयर करते हुए सब क्लियर किया है।
Fame Munmun Dutta ने सगाई की अफवाहों के बीच शेयर किया ये पोस्ट
मुनमुन दत्त ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “ये कितनी फनी बात है न कि फेक न्यूज़ कैसे जंगल में लगी आग की तरह फैलती है और बूमरेंज की तरह वापिस आती है। एक बार फिर चीजों को क्लियर का रही हूँ। ना सगाई हुई है, ना शादी और मैं प्रेग्नेंट भी नहीं हूँ।
किसी भी उम्र के शख्स से प्रॉडली करूंगी शादी
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘इसके अलावा अगर मुझे उम्र में अपने से छोटे आदमी या बड़े आदमी से शादी करनी है तो मैं गर्व के साथ करूंगी। ये मेरे बंगाली जीन्स है। हमेशा प्राउड और ब्रेव। जय माँ दुर्गा। अब मैं फेक न्यूज़ पर अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करना चाहती। लाइफ में बेहतर चीजों की तरफ आगे बढ़ना। भगवान दयालु है और लाइफ सुंदर है।”