Site icon www.4Pillar.news

शिवमोग्गा ISIS साजिश मामले में NIA ने दो और आतंकियों को किया गिरफ्तार

कर्नाटक के शिवमोग्गा में NIA के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ISIS से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका है।

कर्नाटक के शिवमोग्गा में NIA के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ISIS से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने शिवमोग्गा आईएसआईएस साजिश मामले में कार्रवाई करते हुए दो और आईएसआईएस आतंकवादियों का गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एनआईए ने आतंकी मज़ीन अब्दुल रहमान और नदीम अहमद को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें , इस मामले पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है। राष्टीय जांच एजेंसी मामले में आगे की जांच कर रही है।

क्या है शिवमोग्गा केस ?

पिछले साल सितंबर महीने में कर्नाटक पुलिस ने शिवमोग्गा में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। उस समय बताया गया था कि ये तीनों आईएसआईएस संगठन से प्रेरित हैं। तीनो मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे थे। ये शरिया कानून लागू करने की कोशिश में थे।

शिवमोग्गा पुलिस ने आरोप लगाया था कि ये तीनों संदिग्ध आतंकी विस्फोटक सामग्री खरीदकर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फ़िराक में थे। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान शारिक , माज मुनीर अहमद और इंजीनियर सैयद यासीन के रूप में हुई है। इस केस का खुलासा उस समय हुआ था जब मोहम्मद शारिक एक ऑटो रिक्शा में कूकर बम लेकर जा रहा था। उस समय कुकर बम ब्लास्ट हो गया था। जिसमें शारिक और ऑटो ड्राइवर घायल हो गए था। मामले की जांच के बाद NIA ने खुलासा किया था कि इस मामले के तार आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं।

Exit mobile version