नोरा फ़तेही का जबरदस्त डांस वीडियो, खूब हो रहा है वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फ़तेही अपने अभिनय से ज्यादा डांस के लिए जानी जाती है। सोशल मीडिया पर नोरा का एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है।

नोरा फ़तेही ने एक और डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उनका ये डांस वीडियो ‘टोटल धमाल’ मचा रहा है। इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हुए नोरा ने कैप्शन में लिखा ,”इस डांस ने मुझे परफ़ॉर्मर के तौर पर पूरी तरह बदल दिया है। इस डांस ने मुझे सिखाया किस तरह डांस के दौरान शरीर पर नियंत्रण रखते हुए अच्छी प्रस्तुति दी जा सकती है। मैंने 24 घंटों के अंदर एक नया डांस स्टाइल सीखा है। इस स्टाइल का नाम टैंगो है। इस डांस में मैंने इंडियन और लैटिनो कला को मिक्स किया है। इस परफॉर्मेंस में मुझे सब कुछ पसंद है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ कि मुझे इसका अनुभव करने का मौका मिला है। Bigg Boss की कंटेस्टेंट नोरा फ़तेही का धमाकेदार डांस वीडियो

 

View this post on Instagram

 

This dance piece forever changed me as a performer! It taught me resilience body control, patience grace and how to give a performance under extreme pressure! I learnt a new dance style, tango,under 24 hours! I got to mix both indian and latino art in one dance performance! I loved everything about this performance! I was lucky enough to have this experience with @cornelr2090 ! This changed me forever! Happy international dance day everyone ! I wanted to share this throwback with all of you! ❤️🥰🙏🏽 #internationaldanceday #dance #danceforlife #dancelove

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

नौरा फ़तेही ने ये डांस कलर्स चैनल के शो के समय का है। गाने में नोरा ने मराठी फिल्म नटरंग के अप्सरा आली पर डांस किया है। नोरा फ़तेही ने फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘सत्यमेव जयते’ के गाने ‘दिलबर’ पर जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। नोरा बिग बॉस में भी आ चुकी है। फ़िलहाल नोरा दो बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशत फिल्म ‘भारत’ में नोरा फ़तेही सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी। नोरा फ़तेही ने स्टेज पर फिर मचाया धमाल ,कटरीना और माधुरी के सामने किया ये कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *